फिंगेश्वर :- शराब भट्ठी में चोरी करने वाले रायपुर के दो आरोपी चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे।
थाना फिंगेश्वर की कार्यवाही
विवरण :- वरिष्ठ अधिकारियों को ग्राम बासिन स्थिति शराब भट्ठी में चोरी की सूचना मिलने पर मामले की संवेदनशीलता को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी फिंगेश्वर को प्रकरण की विस्तृत जाँच कर आरोपी की पतासाजी हेतु निर्देश दिये जिसके परिपालन में थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा के द्वारा टीम गठित कर मामले के जांच कर रहे थे। जांच के दौरान दो संदेही आरोपी साधुराम साहू एवं राजेश दीप को मामले के संबंध मे पुछताछ करने पर दोनो एक साथ मिल कर शराब दुकान में चोरी कराना बताया। दो अरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले का विवरण इस प्रकार है :- कि दिनांक 27/02/2025 को कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकान बासिन थाना फिंगेश्वर में अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की नियत से अंग्रेजी शराब दुकान के गोदाम की छज्जा मे लगे टीना को उपर से निकालकर गोदाम मे रखे एक पेटी बडवाईजर बीयर (12 नग) कीमती 3000 रू0, दो पेटी शिंबा केन बीयर (48 नग) कीमती 8160 रू0, दो पेटी नंबर पाव (96 नग) कीमती 20160 रू0 को गोदाम से बाहर ले जाते नही बनने पर शराब को काउन्टकर रूम मे ही छोड दिया साथ ही काउन्टवर रूम मे रखे शराब बिक्री रकम 10,000 रू0 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर मे अपराध क्रमांक 55/2025 धारा 331(4),305(E) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपी 01) साधुराम साहू पिता राधा कांतो साहू उम्र 21 साल साकिन जागृति नगर डब्ल्यू.आर.एस.कॉलोनी खमतरई थाना खमतराई जिला रायपुर छ0ग0 02) राजेश दीप पिता धरम दीप उम्र 34 साल साकिन भाठागांव मठपुरैना थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0 को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्रमांक सीजी 04 पी सी 3588 कीमती 60,000/- रू एवं चोरी की गई नगद राशि 9,900/-रू बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
नाम आरोपी :- 👇🏻
01. साधुराम साहू पिता राधा कांतो साहू उम्र 21 साल साकिन जागृति नगर डब्ल्यू.आर.एस.कॉलोनी खमतरई थाना खमतराई जिला रायपुर छ0ग0
02. राजेश दीप पिता धरम दीप उम्र 34 साल साकिन भाठागांव मठपुरैना थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0
जप्त समाग्री -
नगद राशि 9,900/-रू
मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्रमांक सीजी 04 पी सी 3588 कीमती 60,000/- रू
0 Comments