Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरियाबंद पुलिस :- के गिरफ्त में आये दो चोर, चोरी कर बस को दीगर प्रारंत उड़ीसा में खपाने के फिराक में दे दोनो आरोपी । Fingeshwar police ki karyvahi

गरियाबंद पुलिस :-  के गिरफ्त में आये दो चोर, चोरी कर बस को दीगर प्रारंत उड़ीसा में खपाने के फिराक में दे दोनो आरोपी ।


    

सम्पूर्ण कार्यावाही थाना फिंगेश्वर ।


विवरण - दिनांक 24.02.2025 को प्रार्थी रमन पटेल पिता बिशु पटेल उम्र 38 वर्ष साकिन फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिन्‍हा ट्रेवल्‍स बस क्रमांक 06 क् 9611 को पिछले 06.07 साल से चलाते आ रहा है कि दिनांक 23. 24ण्02ण्2025 को इसका बस त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव मे मतदान पार्टी ले जाने के लिए लगा था दिनांक 24.02.2025 को मतदान पूर्ण होने के उपरांत पार्टी को स्‍ट्रांग रूम नगर पंचायत फिंगेश्‍वर मे पहॅुचाने के बाद रात्रि करीबन 12:00 बजे यह बस को चारो तरफ से बंद कर समता क्‍लब फिंगेश्‍वर के सामने खड़ा कर वह अपने घर जाकर सो गया। सुबह 06 बजे इसके वाहन मालिक ने फोन कर पुछा कि बस कहां है तब यह बताया कि बस को फिंगेश्‍वर के समता क्‍लब के सामने खडा किया हॅू लॉक करके घर आकर सोया हूंए तब बस मालिक इसे फोन से बताया कि बस क्रमांक CG 06 D 9611 छुरा मे एक्‍सीडेंट हो गया है तब यह अपने घर से जहां पर बस खडा किया था वहां पर जाकर देखा तो बस नही था। बस क्रमांक CG 06 D 9611 कीमती अठारह लाख रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना के प्रार्थी एंव वाहन स्‍वामी व गवाहो से पुछताछ कर कथन लिया एंव आरोपीगण के पता तलाश दौरान पता चला कि आरोपी कृष्‍णा शर्मा एंव कृष्‍णा तारक दोनो मिलकर उक्‍त बस को चोरी कर उड़ीसा राज्‍य ले जाकर खपाने के फिराक मे थे। पुछताछ कर ने पर बताया कि बस को चोरी कर ले जाते समय ग्राम छुरा के एक नाली मे घुस जाने से बस को वही छोड़कर भाग जाना और अपने घर मे जाकर सो जाना बताये। आरोपीगण 01. कृष्णा शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 20 वर्ष 02. कृष्णा तारक पिता संतु तारक उम्र 19 वर्ष साकिनान संजय नगर छुरा थाना छुरा जिला गरियाबंद के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पायें जानें से विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments