Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरियाबंद पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी लिखते हुए आदतन सटोरिया को किया गिरफ्तार ।

गरियाबंद पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी लिखते हुए आदतन सटोरिया को किया गिरफ्तार । 

       


कार्यवाही थाना गरियाबंद। 

 

विवरण - गरियाबंद वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक ओम प्रकाश यादव के द्वारा अपने थाना क्षेत्र के मुखबिर एवं थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय किए। आज टाऊन पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि काली मंदिर के पीछे हनीफ खान उर्फ हन्नु नाम का व्यक्ति अंको के सामने रूपये पैसे का दांव लिखकर सट्टा-पट्टी खिला रहा है कि सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो काली मंदिर के पीछे हनीफ खान उर्फ हन्नु पिता सलीम खान उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं. 15 गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद को रंगे हाथ सट्टा-पट्टी लिखते पकड़ा गया। जिसके कब्जे से नगदी रकम 1170/- रू, सट्टा-पट्टी लिखा कागज का टुकडा जिसमें अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लिखा हुआ, एक नग डॉट पेन मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 6 (क) छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्यवाही किया गया।

       प्रकरण के आरोपी सट्टा पट्टी लिखने का आदतन अपराधी है। जिसके विरुद्ध थाना गरियाबंद में पूर्व में कई अपराध दर्ज किए जा चुके है।

          गरियाबंद पुलिस का अपील जुआ, सट्टा एवं खुडखुडीया खेलना एक समाजिक बुराई है। इस खेल का लत लगने से स्वयं एवं आपके परिवार का आर्थिक क्षति के साथ सुख शांति भी चला जातामें है। इस समाजिक रूपी बुराई से अपने एवं अपने परिवार को दुर रख कर एक खुशहाल जिन्दगी जिये।


 गिरफ्तार आरोपी 👇🏻

हनीफ खान उर्फ हन्नु पिता सलीम खान उम्र 25 वर्ष साकिन वार्ड नं. 15 गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद

Post a Comment

0 Comments