Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजिम :- 60 नग देशी मदिरा मसाला के साथ नवाडीह पथर्रा मे दो को किया गिरफ्तार। Rajim police

राजिम :- 60 नग देशी मदिरा मसाला के साथ नवाडीह पथर्रा मे दो को किया गिरफ्तार।

    

गरियाबंद पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध देशी मदिरा मसाला, परिवहन करते दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।


    


सम्पूर्ण कार्यवाही थाना राजिम।


विवरण :- नया सवेरा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारी के दिशा निर्देश मे समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र मे गांजा, शराब ,जुआ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनाक 07.02.2025 राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने स्कूटी जुपिटर मे देशी मदिरा मसाला शराब रखकर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी व स्टाफ के साथ कृषि उपज मंडी पथर्रा रोड स्टेडियम के सामने रेड की कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ा पूछताछ करने पर अपना नाम सुशील ध्रुव पिता शीत् ध्रुव उम्र 29 साल निवासी नवाडीह राजिम व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरज यादव पिता सतोष यादव उम्र 29 साल साकिन फिंगेश्वर रोड राजिम बताया जिनके कब्जे से 60 नग देशी मदिरा मसाला कुल 10 लीटर कीमती 6600 व एक सफेद रंग की जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG.23.N.9047 को बरामद कर जप्त किया गया । आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को समक्ष गवाहन के विधिवत गिरिफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

      इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजिम एवं टीम की विशेष भूमिका रही


जप्त समाग्री :- 👇🏻

01) 60 नग देसी मदिरा मसाला कुल 10 लीटर कीमती 6600 रुपए 

02) सफेद रंग की जुपिटर स्कूटी क्रमांक CG.23.N.9047 


 नाम आरोपी :- 👇🏻👇🏻

1. सुशील ध्रुव पिता शीतू ध्रुव उम्र 29 साल साकिन नवाडीह राजिम थाना राजिम, 

02. सुरज यादव पित्ता संतोष यादव उम्र 29 साल साकिन फिंगेश्वर रोड राजिम जिला गरियाबंद |

Post a Comment

0 Comments