Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरियाबंद :- पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता माह का किया गया समापन। Gariyaband police yatayat jagrukta mah ka kiya gya samapan

गरियाबंद :- पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता माह का किया गया समापन।


कार्यक्रम के दौरान गुड सेमेरिटन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

यातायात नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से हेलमेट वितरण किया गया ।



गरियाबंदः- भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार व पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के मार्गदर्शन में ‘‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ वर्ष 2025 दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक आयोजन किया गया था। जिसका समापन कार्यक्रम पुलिस कंट्रोल रूम के सामने किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक आग्रवाल कलेक्टर जिला गरियाबंद, अध्यक्षता श्री निखील राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स धीरेंद्र पटेल, एसडीओपी गरियाबंद सुश्री निशा सिन्हा, आरटीओ अधिकारी रविंद्र ठाकुर के साथ व्यापारी संघ, प्राचार्यगण की गरिमामय उपस्थिति में समापन कार्यक्रम का शुभारंम मां भारती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।

            मुख्य अतिथि कलेक्टर गरियाबंद के द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित आम नागरिकों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह वर्ष 2025 की शुभकामनाए देते हुए सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करने अपील किया जिससे कि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे, प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है, इसी लिए जीवन की सुरक्षा के लिए ‘‘सड़क’’ का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को यातायत नियमों का पालन करना अति आवश्यक है, यह हम सबकी व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी है। 

        इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने उद्बोधन में यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से कहा कि शहर की पहचान यातायात व्यवस्था व वाहन पार्किंग से होता है जिससे बिना रूकावट व जानमाल का हानि हुए बिना आवागमन कि सुविधा बनी रहे तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने व दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठकर वाहन न चलाने, हेलमेट, सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले व्यक्ति जिसे सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गुड सेमिरिटन नाम दिया गया है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का अधिक से अधिक मदद करे। सड़क दुर्घटनाओं की चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि जिले में कुल 111 सड़क दुर्घटनाओं में 80-90 मृत्यु ऐसे है जो जिसके सिर में गंभीर चोंट लगने से हुई यदि ये लोग हेलमेट धारण कर यातायात नियमों का पालन किये रहते तो निश्चित ही इनकी जान बचाई जा सकती थी। उपस्थित छात्र-छात्राओं में से जिनकी उम्र 18 वर्ष कम है उनहे स्कूल जाते-आते समय वाहन न चालने को कहा इस प्रकार पकडे जाने पर नाबालिक बच्चों के पालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यातायात पुलिस माह के दौरान हम लोगों ने हेल्मेंट रैली से शुरू कर सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुरे माहभर विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्कूली बच्चों के द्वारा यातायात जागरूकता हेतु वॉल पेटिंग प्रतियोगिता, हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों को गुलाब फूल वितरण, स्कूली बच्चों के माध्यम से यातायात जगरूकता रैली के साथ नगर भ्रमण, ग्रामों व चौक-चौराहो प्रमुख रूप से ग्राम पाण्डुका, पोड, बारूला, मालगांव, गरियाबंद, राजिम, मैनपुर, कौन्दकेरा, जुगाड, छुरा, राजिम हाट-बाजारों में जाकर यातायात जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पाम्पलेट वितरण कर सड़क दुर्घटना के कारणों की जानकारी देते हुए लगभग 15,000 लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नेत्र परीक्षण सिविर का आयोजन किया गया जिसमें 75 चालक परिचालको का नेत्र परीक्षण किया गया। पुरे आयोजन के दौरान यातायात नियम संबंधी 20,000 पाम्प्लेट वितरण किया गया। पुलिस विभाग एवं जिला परिवहन विभाग, पीडब्ल्यु डी, हाईवे विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सडक दुर्घटना जन्य जगहो का बारिकी से निरीक्षण किया गया तथा परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गरियाबंद, छुरा, राजिम क्षेत्र में लर्निग लायसेंस सिविर आयोजन कर लर्निग लायसेंस बनाया गया तथा चालको एवं परिचालको के ऑखो का चेक कराया गया । 

 यातायात जागरूकता हेतु वॉल पेटिंग के माध्यम से जागरूक करने वाले स्कूली बच्चों एवं गुड सेमेरिटन,गणमान्य नागरिक व पत्रकारो को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान गणमान्य नागरिक एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments