Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Gariyaband :- नक्सलियों के मंसूबों को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम। Jawano ne sarching par kiya naxali ke mansubo ko nakam

 Gariyaband :- नक्सलियों के मंसूबों को सुरक्षा बलों ने किया नाकाम।




सुरक्षा बलों को नुकसान पंहुचाने की नीयत से नक्सलियों के द्वारा आईईडी प्लांट कर रखे अलग-अलग जगहों पर आईईडी को सुरक्षा बलों द्वारा किया गया निष्क्रिय।


उपरोक्त कार्यवाही जिला बल गरियाबंद ई-30 एवं 65 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही।


विवरण :- जिला गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान थाना मैनपुर क्षेत्रातंर्गत ग्राम भालूडीग्गी एवं बेसराझर के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 30.01.2025 को जिला बल गरियाबंद ऑपरेशन टीम ई-30 एवं 65 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम भालूडिग्गी एवं बेसराझर के मध्य जंगल में अभियान पर रवाना हुए थे। माओवादियों द्वारा विभिन्न जगह पर टिफिन बम एवं पाइप बम सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से लगाए हुए थे.

नक्सलियों के मंसूबो को नाकाम करते हुए सुरक्षा बल बी0डी0एस0 टीम के द्वारा आईईडी को सुरक्षार्थ नष्ट किया गया। नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाये गये इस आईईडी से नजदीग गांव के ग्रामीणों एवं पशुओं को भी नुकसान हो सकता था।

         सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान जंगल में बीजीएल राउण्ड, इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, बैटरी, सोलर प्लेट, नक्सली दस्तावेज, नक्सली वर्दी, वायर, बेटरी, स्वीच, कैंची, कुल्हाड़ी जैसे अन्य समाग्री बरामद हुये।



Post a Comment

0 Comments