Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Gariyaband :- गरियाबंद पुलिस द्वारा 13 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।Gariyaband police 13 litre avaidh Sharab ke sath ek aaropi ko kiya girftar

Gariyaband :- गरियाबंद पुलिस द्वारा 13 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

Gariyaband police 13 litre avaidh Sharab ke sath ek aaropi ko kiya girftar 


संपूर्ण कार्यवाही थाना देवभोग।

विवरण :- नया सवेरा अभियान अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा, शराब, जुआ ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनांक 25.01.2025 को थाना प्रभारी देवभोग निरीक्षक गौतमचंद गावडे को मुखबिर से सूचना मिल की ग्राम खजुरपदर मे एक व्यक्ति अवैध रूप से देशी महुआ कच्ची शराब लोगो को बेच कर अवैध धन लाभ अर्जित कर रहा है । जिसकी सूचना तस्दीक पर थाना देवभोग से पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल हमराह टीम मौके पर पहुंची और रेड की कार्यवाही करते हुए आरोपी को मौके पर पकड कर नाम पता पुछने पर अपना नाम रायमल मरकाम निवासी खजुरपदर होना बताया। आरोपी के कब्जे से 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 1300 रुपये को बरामद कर आरोपी का उक्त कृत्य अपराध का पाए जानें से आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।


 उक्त कार्यवाही में थाना देवभोग की विशेष भूमिका रही।


जप्त सम्पत्ति - 13 लीटर कच्ची महुवा शराब किमती 1300 रूपये।

नाम आरोपीरा - यमल मरकाम पिता स्व हालधर निवासी खजुरपदर थाना देवभोग जिला गरियाबंद (छ०ग०)




Post a Comment

0 Comments