Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गरियाबंद पुलिस ने मालगांव के 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार। Ganja ke sath malganv ke do aropi giraftar

गरियाबंद :- पुलिस के द्वारा 04 किलो ग्राम गांजा के साथ मालगांव के दो आरोपियों को किए गिरफ्तार।

Gariyaband police ne ganja ke sath do ko kiya giraftar 


सम्पूर्ण कार्यवाही थाना छुरा पुलिस टीम।

विवरण :- वरिष्ठ अधीकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, शराब, जुआ सट्टा पर कडी कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये थे जिसके परिपालन मे दिनांक 26.01.2025 को थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक नीला काला लाल रंग का हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 23 एल 5677 में एक नीले रंग के पिट्ठू बैग में अवैध मादक दीगर प्रांत उड़ीसा से कोसमी मार्ग होते हुए छुरा की ओर आ रहे हैं कि सूचना तस्दीक पर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के आधार हमारा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर मोटर साइकिल को रोक कर नाम पता पूछने एवं तलाशी लेने पर लालजी निषाद एवं नरेंद्र यादव के पास से पीट्टू बाग में छुपाया हुआ 04 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ समक्ष गवाहन के बरामद किया गया उक्त गांजे का कीमत लगभग 40,280 रुपए। आरोपियो के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल जप्त किया गया। जप्त सामग्री को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त दोनो अरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये से दोनो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में दोनो के विरूद्ध पर्याप्त सबुत पाये जाने से दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। 

      

       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम व हमराह टीम की विशेष भूमिका रही।


जप्त सम्पत्ति 👇🏻

(1) एक नीले रंग के पिट्ठू बैग में छुपाया हुआ 04 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ कीमती 40,280 ₹

(02) एक नीला काला लाल रंग का हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 23 एल 5677 कीमती 50 हज़ार रुपए।

(03) 02 नग मोबाईल फोन कीमती 7000₹


नाम आरोपी-: 👇🏻

01. लालजी निषाद पिता विष्णु निषाद उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 13 मालगांव,थाना गरियाबंद, जिला गरियाबंद छ.ग.        

 02. नरेन्द्र यादव पिता परदेशी यादव उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 13 मालगांव, थाना गरियाबंद, जिला गरियाबंद छ.ग.

Post a Comment

0 Comments