गरियाबंद पुलिस :- द्वारा धमतरी के अवैध गांजा तस्कर को 08 किलोग्राम गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना छुरा।
विवरण :- दिनांक 31.01.2025 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा, शराब, जुआ ,सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनांक 31.01.2025 को छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम को मुखबिर से सूचना मिला की उड़ीसा राज्य से कोसमी दुल्ला मार्ग से होते हुए छुरा की ओर एक सोल्ड पल्सर मे अवैध गांजा बिक्री हेतु ले जाने की सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर थाना प्रभारी व हमराह स्टाफ के साथ ग्राम कोसमबूड़ा दुल्ला मोड़ के पास ग्राहको का इंतज़ार कर रहा आरोपी को पुलिस टीम द्वारा रेड की कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर ही धर दबोचा नाम पता पूछने पर अपना नाम शेखर कुमार पटेल पिता बनवाली राम पटेल उम्र 30 वर्ष,निवासी भेलवखुदा,थाना भाखरा,जिला धमतरी का रहने वाला बताया । घटना स्थल पर ही आरोपी के पास से पीले रंग के बेग के अंदर 04 पैकेट सेलो टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 08 किलोग्राम कीमती 82,340 रुपये ,सोल्ड पल्सर बाइक क़ीमती 1,20,000 रुपये व एक नग रेडमी कंपनी का मोबाईल कीमती 4000 रुपये , नगदीरकम 1570 । कुल जमुला कीमती 2,07,910 को बरामद कर जप्त किया । आरोपी का उक्त कृत्य धारा 20 (ख) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना छुरा टीम की विशेष भूमिका रही।
जप्त सम्पत्ति 👇🏻
01 - 04 पैकेट मे लिपटा हुआ 08 किलोग्राम कीमती 82,340 रुपये ।
02 -एक नग रेडमी मोबाइल कीमती 4000 रुपये
03 - एक सोल्ड पल्सर कीमती 1,20,000 रुपये
04- नगदी रकम 1570 (कुल जमुला कीमती 2,07,910)
नाम आरोपी :-👇🏻
शेखर कुमार पटेल पिता बनवाली राम पटेल उम्र 30 वर्ष,निवासी भेलवखुदा,थाना भाखरा,जिला धमतरी
0 Comments