छत्तीसगढ़ चुनाव ब्रेकिंग - त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन हेतु आरक्षण निर्धारण की कार्यवाही स्थगित
छत्तीसगढ़ :- पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी चल रही थी, लेकिन अचानक चुनाव टाले जाने की खबरें आने लगी हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित कर दी है, जिससे कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।
पंचायत विभाग ने इससे पहले सभी जिलों को पत्र जारी करके ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत के लिए वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया 20 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था। लेकिन अब अचानक आरक्षण की प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने से कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।
हालांकि, नगरीय निकाय चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया पर अभी रोक नहीं लगाई गई है। इससे इस बात की चर्चा गर्म है कि सरकार दोनों चुनाव अलग-अलग कराएगी। वैसे भी प्रदेश में पंचायतों का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होगा, जबकि नगरीय निकायों का कार्यकाल जनवरी के पहले सप्ताह में खत्म हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस बार दोनों चुनावों को एक साथ कराने के इरादे से राज्य सरकार ने पंचायत चुनाव और नगर पालिका अधिनियम में कई संशोधन किए। नगरीय निकायों में मेयर और अध्यक्ष का चुनाव इस बार सीधे जनता करेगी। इसके लिए राज्य सरकार अध्यादेश जारी कर चुकी है।
0 Comments