सोनकर समाज चौबेबांधा के प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक रोहित साहू जी का आगमन 1 दिसंबर को
छत्तीसगढ़ सोनकर समाज चौबेबांधा राज ईकाई द्वारा 1 दिसंबर 2024 को ग्राम चौबेबांधा के स्कूल प्रांगण में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में राजिम क्षेत्र के सम्माननीय विधायक रोहित साहू जी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय शारदा प्रसाद सोनकर जी करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के प्रदेश महामंत्री चेतन सोनकर जी उपस्थित रहेंगे।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य सोनकर समाज चौबेबांधा राज के प्रतिभाओं को सम्मानित करना है।
इस भव्य कार्यक्रम की जानकारी इस प्रकार है...
मुख्य अतिथि :-
माननीय श्री रोहित साहू जी (विधायक राजिम विधानसभा)
अध्यक्षता :-
माननीय श्री शारदा प्रसाद सोनकर जी (प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. सोनकर समाज)
अति विशिष्ट अतिथि :-
श्री चन्द्रशेखर साहू जी (जिला पंचायत सदस्य गरियाबंद)
विशिष्ट अतिथि :-
श्री चेतन सोनकर जी (प्रदेश महामंत्री छ.ग. सोनकर समाज)
विशेष अतिथि :-
श्रीमती रेखा-जितेन्द्र सोनकर जी (अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम)
श्री जितेन्द्र सोनकर जी (प्रदेश वरिष्ठ उपा. छ.ग. सोन. समाज)
श्री कोमल सोनकर जी (कार्या. अध्यक्ष श्री रामजानकी विद्या. नवापारा)
श्री सौरभ इंदौरिया जी (प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सोनकर समाज)
श्री अर्जुन सोनकर जी (राज अध्यक्ष सोनकर समाज राजिम राज)
श्री यशवंत (पवन) सोनकर जी (राज अध्यक्ष सोनकर समाज चौबे बांध राज)
श्री दुलीचंद आण्डे जी (सरपंच ग्राम पंचायत चौबेबांधा)
श्री धनेन्द्र साहू जी (उपसरपंच ग्राम पंचायत चौबेबांधा)
कार्यक्रम विवरण :-
दिनांक :- 01 दिसम्बर 2024
दिन: रविवार
समय :- 3:00 बजे से
स्थान :- शाला प्रांगण चौबेबांधा (राजिम)
संपर्क :-
मोबा: 8319040800, 8839185006
आप सभी इस समारोह में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित है और सोनकर समाज चौबेबांधा राज के प्रतिभाओं को सम्मानित करने में अपना अमूल्य योगदान जरूर देवे।
0 Comments