Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, युवती की मौत // Truck ne Maari scooty Ko takkar, yuvti ki maut

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर, युवती की मौत

  




       तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी चला रही युवती की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं ट्रक को जब्त कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। घटना दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के भैसतरा गांव की रहने वाली चांदनी वर्मा अपने स्कूटी में सवार होकर रायपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान भिलाई नेहरू नगर के पास नेशनल हाईवे पर पीछे से आ रही ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। आज सुबह शव को पीएम पश्चात परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments