Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दोस्त बना दुश्मन:- बाइक और मोबाइल के लिए दोस्त का मर्डर / Mobile aur Bike ke lalach me dost ka murder

 दोस्त बना दुश्मन:- बाइक और मोबाइल के लिए दोस्त का मर्डर / Mobile aur Bike ke lalach me dost ka murder


Kandel के युवक Kishor Sahu की हत्या की गुत्थी सुलझ गई हैं।


    


कुरूद थाना क्षेत्र मे दोस्त बना जान का दुश्मन, दोस्त के नई बाइक और मोबाइल देख लालच मे अपने दोस्त को मार डाला। इससे पहले दोनों ने शराब पी थी, जिससे मृतक युवक नशे में चूर हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसका हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया।

मामला 9 अक्टूबर का है, जब महानदी मुख्य नहर में ग्राम सिर्री (Sirri) के पास कंडेल(Kandel) निवासी किशोर साहू की लाश मिली थी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जांच में पता चला कि आरोपी मुकेश साहू ने अपने दोस्त किशोर की नई बाइक और मोबाइल के लालच में हत्या की।

पुलिस के अनुसार, मुकेश साहू (Mukesh sahu) ने पूछताछ में बताया कि शराब पीने के बाद किशोर को नशा हो गया। किशोर की नई बाइक व मोबाइल देखकर मुकेश लालच में आ गया। इसके बाद किशोर को बाइक से गागरा (Gaagra)से छाती(Chhati) होते डांडेसरा (Dandesra) ले गया। कपड़े से हाथ-पैर बांधकर नहर में डूबोया डांडेसरा से नहर (Nahar)के ऊपर बाइक(Bike) रोकी। नहर किनारे एक पैरावट से काले कपड़े को उठाकर किशोर के हाथ-पैर बांधे फिर नहर में डुबोकर हत्या की। शव नहर में फेंक दिया। किशोर के मोबाइल(Mobile) से सिम तोड़कर नहर में फेंक दिया और ग्राम छाती में बेच दिया। जबकि बाइक से नंबर प्लेट, आइना निकालकर बाइक अपने घर ले गया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना कुरूद थाना अंतर्गत बिरेझर चौकी (Birejhar Chauki) की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

आरोपी :- मुकेश साहू

Post a Comment

0 Comments