Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थप्पड़ मारने पर बदले में गैंती से मारकर किया युवक का मर्डर / Gainti se yuvak ka murder

 थप्पड़ के बदले मौत.....
थप्पड़ मारने पर बदले में गैंती से मारकर किया युवक का मर्डर

       



रायगढ़ जिले में एक दुखद घटना घटी, जहां एक मामूली विवाद में एक युवक की हत्या हो गई। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है, जहां दो लोगों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ और एक ने दूसरे की हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना में पतरापाली में रहने वाले दिलेश्वर उरांव  30 वर्ष (पिता - बुधुराम उरांव )की हत्या हुई है। दिलेश्वर सोमवार की शाम को घर से निकला और रात में वापस नहीं आया। सुबह दिलेश्वर के साथी राजू शर्मा और परमेश्वर सतनामी उसके घर पहुंचे और उसके पिता को जानकारी दी कि तीनों रात में करीब 11 बजे पतरापाली तालाब के पास शराब का सेवन करने के बाद पतरापाली तिराहा के पास बैठे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे की हालत में दिलेश्वर ने राम उरांव को थप्पड़ मार दिया, जिससे राम उरांव आक्रोशित हो गया और अपने घर जाकर गैंती लेकर वापस आया। उसने दिलेश्वर के सिर पर गैंती से हमला कर दिया, जिससे दिलेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।

सुबह दिलेश्वर का पिता बुधुराम घटना स्थल पर पहुंचा तो दिलेश्वर का शव वहां पड़ा था। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राम उरांव वारदात के बाद अपने परिचित के घर छुपा हुआ था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments