धमतरी :- दुर्गा पंडाल में बैठे पुजारी को मारा चाकू, पुजारी सहित 3 लोग घायल
छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं
छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। धमतरी जिले में एक ताजा मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने दुर्गा पंडाल में पुजारी समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।
हमलावर एक के बाद एक लोगों पर हमला करते गए, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों का नाम शुभम यादव, हिमांशु साहू, पुष्पेंद्र हिरवानी है। पीड़ित पुजारी शुभम ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद वह पंडाल पर बैठा हुआ था तभी दो लोग बाइक में आए और सीधे चाकू से वार करना शुरू कर दिया।
महिलाओं से छेड़छाड़ :-
वार्डवासियों ने बताया कि नवरात्र के पहले दिन हमलावर युवा वार्ड में आकर महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहा था। जिसे समझाकर वापस भेजा गया था और शिकायत सिटी कोतवाली में की गई थी।
पुलिस कार्रवाई :-
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई का कहना है कि चाकूबाजी मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments