Rajim :- खरहरी गरियाबंद की लड़की राजिम से लापता,मोबाइल है बंद।
राजिम बस स्टैंड से युवती के लापता होने की घटना से परिवार में मचा हड़कंप
बस स्टैंड राजिम से लापता
राजिम बस स्टेण्ड से एक 20 वर्षीय युवती के लापता होने की घटना ने उसके परिवार को परेशान कर दिया है। युवती का नाम भारती साहू है, जो 18 सितंबर को अपने मामा के घर नवापारा आई थी,और 21 सितंबर को उसके मामा ने युवती को वापस अपने घर जाने के लिए बस बैठाया था, लेकिन भारती घर नहीं पहुंची और उसका मोबाइल भी बंद था। गरियाबंद खरहरी निवासी अमृत लाल साहू की बेटी है भारती साहू।
साइबर टीम की मदद से तलाश जारी है
तब परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद राजिम पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब युवती की तलाश में जुट गई है और साइबर टीम की मदद से उसके मोबाइल को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
भारती के परिजनों ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भारती के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत परिवार या पुलिस को सूचित करें और इस मोबाईल नंबर 9669503847 पर संपर्क करें।
सहयोग करने की अपील की है
पुलिस और परिवार की ओर से सभी से सहयोग करने की अपील की जा रही है।
0 Comments