BREAKING NEWS :- राजिम से बड़ी खबर, मामला कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर मे दान पेटी चोरी का ,
Kuleshwar nath mahadev मंदिर में रखे दान पेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया है । बताया जा रहा है कि चोर द्वारा डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी किया गया और दान पेटी से पैसे निकाल कर दान पेटी को कुछ दुरी पर नदी मे फेंक दिया गया था।
यह घटना तब सामने आया जब कुलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी बुधवार की सुबह मंदिर आये, और मंदिर को खोला तो दान पेटी गायब था। जिसके बाद पुजारी द्वारा तत्काल पुलिस को सुचना दिया गया।
मंदिर जैसी जगह मे चोरी से मंदिर प्रबंधन समिति ने जल्दी से घटना की जांच कर चोरों को जल्द पकड़ कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इस घटना से सभी मे आक्रोश है।
सुचना मिलते ही करेली चौकी पुलिस तुरंत घटना स्थान पर पहुंच कर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा आस-पास लगे cctv फुटेज को देखा जा रहा है। जिसमे देखा गया है कि एक व्यक्ति के द्वारा अपने पास रखे कपड़े मे पैसा को रखा हुआ था,और वह व्यक्ति काफी नशे में था, जिसे cctv फुटेज मे देखा गया है।
यह घटना रात्रि मे करीब 12 से 1 बजे की है।
Rajim triveni sangam
मामला मगललोड क्षेत्र के kareli thana का है। पुलिस cctv फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ा जायेगा।
0 Comments