Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजिम :- तीज मनाकर लौट रही बहन भाई की मौत // Rajim gaaj girne se 2 ki maut

 राजिम:- अभनपुर,भाई-बहन की मौत, बाल-बाल बची मासूम की जान।


बहन अपने भाई के साथ बच्ची को लेकर आ रही थी मायके फिर हुई बड़ी घटना।


प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र के कोपरा के रहने वाली उर्वशी साहू अपने मायके Raipur टिकरापारा से तीज मनाकर रविवार को वापस ससुराल kopra अपने भाई योगेश साहू और अपनी बच्ची के साथ आ रही थी।




 तभी अचानक जोर से गरज चमक के साथ बारिश चालू हो गई। बारिश मे भीगने से बचने के लिए ठहर गई तभी आकाशिय बिजली गिरी जिसकी चपेट मे आने से भाई-बहन की मौत हो गई। आकाशीय बिजली का हमला इतना तेज था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। और वही मासूम बच्ची की जान बच गई।


वही अभनपुर पुलिस को सुचना मिलते ही घटना स्थान मे पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए Abhanpur सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया।


घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। इस दुःखद घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजनो का बुरा हाल हो गया है हर कोई रो रहा है।

Post a Comment

0 Comments