Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पतोरा के जंगल मे मिला सड़ी गली युवक की लाश Rajim, fingeshwar thana ke patora jangal me mila lash

 राजिम फिंगेश्वर :- पतोरा जंगल मे मिला युवक का लाश।

Rajim,fingeshwar thana ke patora jangal me mila lash 



राजिम क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम पतोरा के जंगल में एक व्यक्ति की लाश सड़ी गली अवस्था में मिली है जिसकी पहचान पतोरा निवासी हिरामन साहू के रूप में हुई है। हिरामन साहू लगभग एक हफ्ते से लापता था 

hiraman sahu patora 

जानकारी अनुसार हिरामन साहू दारू पीकर घर परिवार वालों से झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


 पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या और आत्महत्या दोनों तरह से इस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।


फिंगेश्वर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments