नवापारा-अभनपुर :- सड़क हादसा नवापारा थाना क्षेत्र का
तेज रफ्तार कार ने मोपेड को मारी जोरदार टक्कर, कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी, कार के सामने भाग के परखच्चे उड़ गए
एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने TVS सुपर एक्सल बाइक (मोपेड) को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड चलाने वाला व्यक्ति घायल हो गया है।
हादसा उस समय हुआ जब कार तेज रफ्तार से चल रही थी और मोपेड को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि TVS Super XL bike (मोपेड) चलाने वाला व्यक्ति सड़क पर गिर गया और कार अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी।
जानकारी के अनुसार यह घटना Nawapara - Abhanpur मार्ग का है। यहां मोपेड चालक बिरजू टंडन अपने घर बंजारी (कुरुद) जाने के लिए नवापारा से आगे ही निकला था तभी ग्राम पिपरौद-डोंगीतरई के पास अभनपुर साइड से नवापारा साइड आ रही आर्टिगा कार ने टक्कर मार दी।
कार की रफ्तार बहुत तेज थी और super xl बाइक को टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर भी कार को नियंत्रित नहीं कर पाया जिससे कार खेत में जा घुसी और वहीं खड़ी हो गई।
हलाकि इस घटना मे कोई जनहानि नहीं हुई है।
0 Comments