ट्रेन से कटने से दो की मौत। बच्चे थे मोबाइल मे गेम खेलने के आदि।
जानकारी के अनुसार रिसाली इलाके के पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक पर करीब शाम 7 बजे सरस्वती कुंज बेस्ट रिसाली निवासी Puran Sahu उम्र 14 वर्ष और वीर सिंह उम्र 13 वर्ष ये दोनों रेलवे ट्रेक पर बैठ कर मोबाइल मे गेम खेल रहे थे। मोबाइल गेम मे दोनों बच्चे इतना बीजी थे कि ट्रैक पर आ रहे ट्रेन की ओर ध्यान ही नहीं दिया। दोनों बच्चे मोबाइल गेम मे इतना मसगुल थे की ट्रेन के लोको पायलट द्वारा बार बार हॉर्न देने पर भी बच्चों ने ट्रेन की ओर ध्यान ही नहीं दिया। बच्चों को बचाने के लिए पायलट द्वारा ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक देर हो चूका था और दोनों बच्चे ट्रेन के चपेट मे आ गए, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना पुलिस को दी गई।
सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों और ट्रेन के लोको पायलेट से बयान लिया। पुलिस को घटना वाली जगह पर टूटा हुआ एक Mobile phone मिला हैं जो कि चालू हालत मे था जिसमे Game चलने वाली (गाना)आवाज आ रही थी। जिससे आशंका जताई जा रही हैं कि बच्चे मोबाइल मे गेम खेलने मे पूरी तरह से खो गए थे और Loco पायलट द्वारा Horn बजाने के बाद भी बच्चे ट्रेन पटरी से नहीं हटे जिससे दोनों ट्रेन से कट गए और मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस और भी अलग-अलग एंगल से जाँच कर रही है।
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे मोबाइल के बहुत आदि थे। और दोनों घर से खेलने जाने की बात कह कर दोनों रेलवे ट्रेक मे जाकर Mobile se Game खेलने मे मसगुल हो गए तभी दोनों के साथ यह हादसा हो गया।
बच्चों के परिवार मे मातम छाया हुआ हैं पुलिस को पूछताछ मे परिजनों ने बताया की बच्चे Mobile के अत्यधिक आदि थे, Game खेलने मोबाइल चलाने से मना करने पर बच्चे छिपकर मोबाइल चलाते थे।
0 Comments