दो घटना में,गस्त पर निकले CRPF जवान और मवेशी चराते सरपंच की मौत
छत्तीसगढ़ :- बीजापुर में मुदवेंडी कैंप बस्तर बटालियन में तैनात CRPF जवान जो कि संतोषपुर का रहने वाला था। जवान का नाम Kamlesh Hemla अपने ड्यूटी के दौरान गस्त पे निकला हुआ था, तभी जोर से चमक गरज हुई और आकाशिय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आ जाने से बस्तर बटालियन के जवान की मौत हो गई। जहाँ से जवान के पार्थिव शरीर को बीजापुर डिस्ट्रिक्ट Hospital ले जाया गया जहाँ जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम के बाद जवानो द्वारा पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई।
दूसरा मामला.....
जशपुर :- यह दूसरा मामला जशपुर के रौनी ग्राम पंचायत का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मवेशी चराने निकले बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच - रामवृक्ष राम मवेशी चरा रहा था साथ मे सरपंच की पत्नी भी थी, तभी अचानक से आकाशिय बिजली गिर गई जिसके चपेट में आने से सरपंच रामवृक्ष राम की मौत हो गया, और सरपंच की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए बगीचा अस्पताल पहुंचाया गया।
0 Comments