Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजिम क्षेत्र में चाकूबाजी // राजिम पिपरछेड़ी और छछानपैरी के लोगों के बिच

 BREAKING : राजिम क्षेत्र में चाकूबाजी  

पिकनिक मना कर वापस लौटते वक़्त दो पक्षो मे रॉड चाकू से हमला।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के दिन पिपरछेड़ी राजिम से लगभग 15 युवक Pickup वाहन में पिकनिक मनाने गए थे तथा Abhanpur क्षेत्र के ग्राम छछानपैरी (रायपुर) से कुछ लोग पिकनिक (घूमने) निकले थे जो बागबाहरा चंडी से वापस घर को आ रहे थे,जो कि ये लोग 2 वाहनों से निकले थे, जिसमे एक Pickup मे लगभग 25 महिलाये थी और दूसरे वाहन WagonR मे 5-6 लड़के बैठे थे। तभी शाम के समय फिंगेश्वर के रास्ते आते हुए, ग्राम बोरसी के पास ग्राम पिपरछेड़ी के कन्हैया यादव,आकाश नगारची, केशव साहू, के साथ मारपीट हुआ जिसमे चाकू रॉड से हमला किया गया जिसमें पिपरछेड़ी के युवकों के सिर, पीठ, कान के पीछे आदि जगहों मे चोटे आई है जिसे इलाज के लिए Rajim सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।


आरोप छेड़खानी का है...


घटना के बाद दोनों पक्षो ने Rajim थाना में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले WagonR car मे सवार युवक भागने के फिराक मे थे, जिसे Rajim Police द्वारा पकड़ कर थाना लाया गया। जहाँ छछानपैरी के महिलाओ द्वारा पिपरछेड़ी के युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। जबकि दूसरी ओर पिपरछेड़ी के लड़को का कहना है की उन्होंने छेड़छाड़ नहीं की हैं।

और वही पिपरछेड़ी के यूवकों का आरोप है कि आते समय रास्ते में एक मंदिर पड़ा जहाँ उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाए इसी बात को लेकर WagonR कार मे सवार लड़को ने रास्ते मे रोक कर चाकू, रॉड से हमला किया तथा महिलाओ द्वारा भी Pickup मे चढ़कर कुछ लड़को के साथ मारपीट किया गया। 


राजिम थाना प्रभारी श्री अमृत लाल साहू ने बताया की दोनों पक्षो की शिकायत आई है, पुलिस मामले की जाँच कर रही हैं। जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments