Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौबेबांधा (राजिम) में विश्वकर्मा जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

चौबेबांधा (राजिम) में विश्वकर्मा जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

Chaubebandha (Rajim) me Vishvakarma jayanti par bhavya Karyakram



चौबेबांधा (राजिम) में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर "जय छत्तीसगढ़ बालक रामधूनी मण्डली देवरी (भखारा)" द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कथा वाचक हेमसिंग साहू ने की जिन्होंने अपनी मधुर आवाज में कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कुमारी सोनिया और कुमारी दुलेश्वरी साहू ने अपने नृत्य प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कथा प्रसंग - भक्त गोपीचंद प्रसंग का शानदार मंचन किया गया। इस कथा के मंचन ने दर्शकों को आत्मविभोर कर दिया।

रामधूनी कार्यक्रम में संगीत की धुन मे मुकेश कुमार (तबला), टेमन कुमार (ढोलक), महेंद्र कुमार (कोरश), यमन कुमार (कीबोर्ड प्लेयर) और जितेंद्र कुमार (पैड) ने बखूबी साथ निभाया।

इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ग्राम चौबेबांधा द्वारा करवाया गया था। आयोजक समिति के सदस्यों में खूमन पाल, गणेश साहू, नरेश पाल, छोटू सोनकर, ईश्वर पाल, गणेश पाल, विजय साहू, मंथीर पाल, भोज पाल, विजय यादव, उदय साहू, पीताम्बर पटेल, प्रीतम साहू सहित सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था, जो भगवान विश्वकर्मा की जयंती के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की संस्कृति रामसत्ता और कला को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे, जिन्होंने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। सभी दर्शाको को प्रसाद के रूप मे खीर पूड़ी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कलाकारों को सम्मानित किया और साथ ही दर्शकों का भी धन्यवाद किया।

         "जय छत्तीसगढ़ बालक रामधूनी मण्डली देवरी (भखारा)" का रामधूनी कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए कमेंट करे....

Post a Comment

0 Comments