Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रायपुर से पकड़ा गया चैन स्नैचिंग का चोर / nagpur ka chor kapda bechne ka bahana kr karta tha chain snatching

Raipur :- नागपुर के 2 युवक कपड़ा बेचने के बहाने रायपुर मे करता था चेन - मंगलसूत्र स्नैचिंग रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

nagpur ke chor kapda bechne ka bahana kr karta tha chain snatching raipur police ne pakda 




एक ऐसी ही घटना में रायपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिसमे गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद जाकिर पिता मोहम्मद शाहिद उम्र 22 वर्ष ताजबाग़ शक़्करदरा और साहिल शेख पिता आबिद शेख उम्र 19 वर्ष मोड़गी नगर पावर हॉउस Nagpur का रहने वाला है। जो नागपुर से आकर रायपुर में चेन स्नैचिंग करते थे।

आरोपियों ने अपने रिश्तेदार के घर में ठहरकर कपड़ा बेचने का बहाना बनाया था।


पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिनमें से एक घटना में उन्होंने एक महिला के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र खींच लिया था।


पुलिस ने आरोपियों की स्कूटी का पीछा करके उन्हें गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की गई चेन और मंगलसूत्र बरामद किया।


यह कार्यवाही रायपुर पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है और इससे शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाओं में कमी आएगी।

 आरोपी 👇🏻
Mohammed jakir 
 Sahil Shaikh 

Post a Comment

0 Comments