माँ को नींद की गोली खिला कर बेटी से दुष्कर्म
बागपत :- यह मामला बागपत क्षेत्र के एक गांव का है, जहाँ एक सौतेला पिता ने कक्षा 7 वीं मे पढ़ने वाली 13 साल की मासूम बेटी के साथ हैवानियत की है।
पीड़ित बच्ची ने बताया की माँ को नींद की दवाई देकर सुला दी उसके बाद दुष्कर्म किया।
इस घटना ने बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची कक्षा सातवीं की पढ़ने वाली है। बच्ची एक दिन स्कूल से घर पर आते ही अपनी माँ से लिपट गई और रोने लगी माँ द्वारा बार बार पूछने पर कुछ नहीं बता रही थी, फिर प्यार से दुलार कर पूछने पर बच्ची ने अपने सौतेले बाप की घिनौनी करतुत को बताई।
सौतेला बाप ने जान से मारने की दी थी धमकी..
पीड़ित बच्ची ने बताया की उसका सौतेला बाप 2 बार इस तरह की गलत काम को अंजाम दे चूका था, आपत्ति (विरोध) करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था। इस बात से बच्ची डरी हुई थी और बता नही पा रही थी।
इन सभी बातो को सुन कर बच्ची की मां भी स्तब्ध रह गई और अपने परिवार के लोगो को बुला कर उनको सारी बाते बता दी।जिसके पश्चात् आरोपी पिता के खिलाफ थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
पीड़ित बच्ची की माँ ने बताया की आरोपी और उनकी शादी 2018 मे हुई थी, जब बार बार प्रयास के बाद भी उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ, तो अपने भाई की बेटी (पीड़ित बच्ची ) को गोद ली थी।
थाना प्रभारी श्री संजय कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है, पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सीओ प्रीति ने पीड़ित बच्ची का बयान दर्ज की है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
0 Comments