सांप काटने से ग्राम चैतरा निवासी टिकेश्वरी की मौत।
Sap katne se Chhatra ki Maut
जानकारी के अनुसार मामला 24 अगस्त का हैं, ग्राम चैतरा की रहने वाली टिकेश्वरी साहू जो कि 12 वीं कक्षा मे पढ़ रही थी, टिकेश्वरी साहू अपने घर के कमरे मे जमीन पे सोई हुई थी तभी किसी जहरीला सर्प ने Tikeshwari sahu को काट लिया था।
जिसके कारण Tikeshwari की हालत बिगड़ने लगी। जिसे परिजनों के द्वारा Fingeshwar स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ पर Tikeshwari की हालत को गंभीर देख तुरंत Mahasamund भेज दिया गया।
परिजनों के द्वारा महासमुंद ले जाया गया लेकिन टिकेश्वरी की हालत बिगड़ती गई कोई सुधार नहीं आया जिसके कारण महासमुंद से रायपुर रेफर किया गया। रायपुर मे उपचार के दौरान कल टिकेश्वरी की मौत हो गई।
वही Tikeshwari sahu की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
0 Comments