Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कही बड़ी बात // फिर आरंग विधायक गुरु खुशवंत जी ने किया पलटवार /shree shiv dahariya or guru khushwant saheb ji //

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब के ऊपर कही बड़ी बात 

      तो आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी ने भी पलटवार करते हुए कहा "शिव डहरिया अपना मानसिक संतुलन खो चुके है।"

दरसल शिव डहरिया जी के द्वारा दिए गए विवादित बयान से सतनामी समाज मे तरह तरह की बाते हो रही है।

 पूर्व मंत्री शिव डहरिया जी ने अपने विवादित बयान मे कहा है की "कोई गुरु घासीदास जी के वंश मे जन्म होने से गुरु नहीं बन जाता।"

पूर्व मंत्री शिव डहरिया जी के कहे अनुसार सतनामी समाज के 80% लोग गुरु प्रथा को नहीं मानते और गुरु प्रथा को बंद कराने की चाह ऱखते है।

शिव डहरिया का यह विवादित बयान काफ़ी तूल पकड़ लिया है,

जिस पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने जवाब देते हुए कहा की शिव डहरिया अपनी मानसिक संतुलन का इलाज कराये। और रही बात समाज की तो सतनामी समाज बहुत अच्छी तरह से जानती है कि कौन गुरु है और कौन नहीं।


गुरु खुशवंत साहेब ने आगे काहा की शिव डहरिया के कहने से बोलने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि शिव डहरिया ने बाबा गुरु घासीदास जी और  समाज का सम्मान नहीं किया है।

शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने बोला था की गुरु घासीदास जी के वंश मे पैदा होने मात्र से कोई गुरु नहीं हो जाता।

गुरु घासीदास ही सतनामी समाज के असली गुरु हैं । और श्री डहरिया ने यह भी कहा कि सतनामी समाज के 80 प्रतिशत लोग अब गुरु प्रथा को बंद करना चाहते है।

शिव डहरिया ने कहा की सतनामी समाज एक साथ है, गुरु लोग अवसरवादी है, जिधऱ सरकार उधर चले जाते है। कांग्रेस की सरकार थी तो कांग्रेस मे थे चुनाव आया तो बीजेपी मे चल दिए।

यह सभी बाते पूर्व मंत्री शिव डहरिया और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की है।

Post a Comment

0 Comments