Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बहन से राखी बंधवाकर घर आ रहे भाई का मौत //भिलाई मे दिल दहलाने वाला घटना जाने पूरा मामला //road accident bhilai !!

यह दिल दहलाने वाली घटना भिलाई के नेवाई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 

 जिसमे रूआबांधा बस्ती आजाद चौक निवासी प्रशांत कुमार महला का रोड एक्सीडेंट मे मृत्यु हो गया है।

Cctv वीडियो me देखा गया कि स्कूटी me सवार तीन लडके डिवाइडर से जा कर टकरा गए जिससे पीछे me बैठे प्रशांत कुमार उछल कर दूर फेका जाता है।

वही आगे से आ रही 
तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदते हुए भाग निकला, जिसमे युवक प्रशांत कार मे फंसकर कुछ दूर घसीटाया, जिसमे युवक प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई । 

हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और घायलों को दुर्ग जिला हॉस्पिटल मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया और मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को दे दिया गया ।

इस घटना के बाद कार चालक वहां से भाग निकला, जिसे पुलिस द्वारा cctv कैमरा फुटेज के आधार पर कार चालक का पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments