नवापारा.....पति की बेवफाई (अवैध संबंध) से तंग होकर पत्नी ने लगाई आग
जानकारी के अनुसार तर्री निवासी प्रद्युमन नगारची और नवापारा निवासी सुरभि नगारची, दोनों का प्रेमप्रसंग से शादी हुआ था।
इस शादी से सुरभि काफ़ी ख़ुशी से रह रही थी तभी कुछ समय पश्चात् उसे अपने पति के रवैये मे बदलाव दिखा। फिर एक दिन सुरभि को अपने पति का दूसरी महिला के साथ चक्कर अवैध संबंध के बारे मे पता चली , और इसी बात को लेकर सुरभि और प्रद्युमन के बिच विवाद होने लगा। प्रद्युमन सुरभि को बार - बार छोड़ दूंगा बोल के लड़ाई झगड़ा करने लगा।
प्रद्युमन के रोज रोज की विवाद और अवैध संबंध से तंग आकर आखिर सुरभि ने 23 जून 2024 को अपने आप को आग लगा ली, तुरंत सुरभि को Nawapara इलाज के लिए ले जाया गया। सुरभि ने अपने बयान मे तहसीलदार को बताया कि मेरे पति का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध होने तथा मेरे पति द्वारा मुझे बार बार छोड़ने की बात कहकर झगड़ा करने से परेशान होकर मैं आत्महत्या करने के उद्देश्य से यह कदम उठाई हूँ।
नवापारा में प्राथमिक इलाज के बाद Raipur भेज दिया गया, जहाँ पर सुरभि की इलाज के दौरान 25 जून को मृत्यु हो गई।
सुरभि के बयान पर पुलिस ने मर्ग क़ायम कर मामले की जांच शुरु कर दिया था। मृतिका और परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी प्रद्युमन नगारची को गिरफ्त मे लेकर पूछताछ किया।
पूछताछ में आरोपी प्रद्युमन ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी प्रद्युमन के खिलाफ धारा 306 भादवि के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
0 Comments