Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवापारा - कपड़ा चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Nawapara me kapda chori

 नवापारा 

कपड़े की चोरी करने वाले 2 लोग गिरफ्तार....


नवापारा-राजिम पुल के पास स्थित टीना सेड मे कपड़े की दुकान लगाने वाले मजहर खान ने गोबरा नवापारा थाना मे शिकायत दर्ज कराया की 25 अगस्त 2024 को राजिम पुल स्थित मेरे कपड़े की दुकान के पीछे की टीन की चादर को काटकर  दुकान मे रखे हुए कपड़े जिसकी संख्या 52 नग जींस,10 नग टी शर्ट, 08 नग चड्डा, 5 नग लोवर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करके ले गया है।


चोरी की शिकायत मिलते ही पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल शुरु करते हुए अज्ञात चोर की तलाश मे लग गई।




पुलिस की जांच पड़ताल मे दो संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चला जिसमे से  एक आलोक साहनी पिता अमर साहनी (उम्र 21) निवासी साहनी पारा और दूसरा कुश उर्फ़ छोटकू निषाद पिता परमेश्वर निषाद (21) निवासी लटर्रा पारा नवापारा के रहने वाले है। इन दोनों को पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी के अपने जुर्म की स्वीकार किया।


 आरोपियों के पास से चोरी कर रखे कपड़े जींस, टीशर्ट, लोवर, चड्डा को जप्त कर दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड मे जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments