प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरुद क्षेत्र के ग्राम छाती के नहर मे अनियंत्रित होने से ट्रेक्टर नहर मे जा गिरा।
ग्राम छाती के ही रहने वाला कुणाल कंवर कृषि कार्य के लिए दूसरे गांव से लाए हुए मजदूरो को ट्रैक्टर ट्राली से वापस छोड़ने गया था।
दूसरे दिन मजदूरों को फिर से लाने के लिए कुणाल ट्राली को वही छोड़कर सिर्फ ट्रेक्टर को ला राहा था,
तभी अचानक ट्रेक्टर मुख्य नहर मे अनियंत्रित होकर गिर गया। इस घटना मे ट्रेक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
और चालक कुणाल कंवर ने ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ी घटना होने से बच गया। जब बाद मे राजेंद्र चंद्राकर को पता चला तो क्रेन बुलवा कर ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया।
0 Comments