🙏🏻 हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 🙏🏻
जैसा कि हम सभी जानते है पूरे देश में 26 अगस्त को कृष्णा जन्मोत्सव अष्टमी मनाया जायेगा ।
श्री कृष्णा जी के जन्मदिन को पुरे भारत में त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण जी के बालस्वरूप का पुजा किया जाता है।
जन्मआष्ट्मी के दिन भगवान श्री कृष्ण के व्रत रखने से भगवान श्री कृष्ण जी सभी की मनोकामनाओ को पूरा करते है।
अगर व्रत के साथ संतान प्राप्ति के लिए नियम के अनुसार व्रत रखे तो लाभ मिलता है,सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
~ सुख शांति के लिए ~
वही अपने घर में सुख शांति के लिए जन्मआष्ट्मी के दिन शाम के समय में तुलसी पौधे के पास में
घी का दिया जलाये।
~ करे मंत्र का जाप ~
मंत्र का जाप करे "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" का उच्चारण करते हुए तुलसी के पौधे का 21 बार परिक्रमा करे, इससे घर में कलेश आना बंद होगा और तरक्की के साथ सुख - शांति , खुशहाली आयेगी ।
~ धन ~
धन प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी के दिन सुबह नहा कर मंदिर में पूजा अर्चना करके मंदिर में पीला रंग का कपड़ा अनाज फल दान करने से शुभ होता है।
~ सफलता ~
तरक्की के लिए जन्मआष्ट्मी के दिन किसी भी राधा कृष्ण मंदिर में जाये और पीले फूलो की माला अर्पण करे, इससे धन लाभ का योग बनेगा।
0 Comments