~कृष्ण जन्माष्टमी के दिन क्या करे और क्या ना करे~
जय श्री कृष्णा 🙏🏻 जय श्री कृष्णा
Jay Shree krishn ji balgopal makhan chor
करे कान्हा जी का श्रीँगार
सबसे पहले सुबह उठकर हमें स्नान करना चाहिए फिर बाल गोपाल का श्रृंगार व पूजा अर्चना कर घर के द्वार पर रंगोली बना ले ।
कृष्णा जी का अष्टमी के दिन अपने घर में परिवार वालों के साथ मिल कर पूजा अर्चना कर गीत गा कर खुशिया मनाना चाहिए और सभी को प्रसाद बांटना चाहिए। उसके बाद व्रत वाला वास्तविक भोजन कर अपना उपवास तोड़े।
तुलसी
श्री कृष्ण जी विष्णु भगवान का अवतार है और तुलसी विष्णु जी का बहुत ही प्रिय है।
इसके अलावा
जैसे कि श्री कृष्णा जी भगवान श्री विष्णु जी का अवतार है, तो एकादशी की तरह अष्ट्मी के दिन भी चावल या चावल से बनी कोई भी चीजों का सेवन न करे।
इसके अलावा,दूध, दही, शक्कर, शहद,घी,पंचामृत शंख से श्री कृष्ण भगवान जी प्रतिमा (मूर्ति )को अभिषेक करके जल से नहलाना चाहिए फिर पूजा अर्चना करे। इससे कृष्ण भगवान जी का आशीर्वाद बना रहेगा,और आर्थिक स्थिति ठीक रहती है।
0 Comments