राजिम मे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व नृत्य प्रतियोगिता || आयोजक-श्री राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट कमेटी, राजिम ......
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व के अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट कमेटी राजिम के तत्वाधान में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है । इस नृत्य प्रतियोगिता को दो अलग-अलग स्तरो में बांटा गया है - (1) प्रोफेशनल प्रतिभागी प्रतियोगिता, (2) स्थानीय बच्चों के लिए प्रतियोगिता।
स्थानीय स्तर के बच्चों की प्रतियोगिता एवं प्रोफेशनल डांस टीम की प्रतियोगिता अलग-अलग होगी । दोनों ही स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अलग-अलग पुरस्कार दिया जाएगा।
स्थानीय प्रतिभागी भी प्रोफेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। स्थानीय बच्चों की प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क दिया जाएगा लेकिन प्रोफेशनल प्रतिभागियों की प्रतियोगिता हेतु ₹100 प्रवेश शुल्क जमा करना होगा।
प्रतियोगिता से संबंधित अन्य सभी जानकारियां नीचे दी गई है कृपया अच्छे से अवलोकन करे.......
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व नृत्य प्रतियोगिता
स्थान- श्री राजीव लोचन मंदिर प्रांगण
दिनांक- 26.08.2024, दिन- सोमवार, समय- रात्रि 08 बजे से
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर धार्मिक, देशभक्ति पारिवारिक, सामाजिक थीम पर नृत्य प्रतियोगिता दो स्तर पर होगी, जिसमें स्थानीय स्तर के बच्चों की एवं प्रोफेशनल डांस टीम की अलग-अलग प्रतियोगिता होगी
💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻
👇🏻 प्रोफेशनल प्रतिभागी पुरस्कार 👇🏻
💃🏻💃🏻💃🏻💃🏻
_________समूह नृत्य__________
प्रथम पुरस्कार द्वितीय तृतीय
👇🏻 👇🏻👇🏻 👇🏻👇🏻👇🏻
15000₹ 7500₹ 3500₹
__________________________________________
💃🏻💃🏻
_________युगल नृत्य__________
प्रथम पुरस्कार द्वितीय तृतीय
👇🏻 👇🏻👇🏻 👇🏻👇🏻👇🏻
5000₹ 3000₹ 2000₹
__________________________________________
💃🏻
_________एकल नृत्य__________
प्रथम पुरस्कार द्वितीय तृतीय
👇🏻 👇🏻👇🏻 👇🏻👇🏻👇🏻
3000₹ 2000₹ 1500₹
__________________________________________
💥💥💥 💃🏻 💥💥💥 💃🏻 💥💥💥
~ स्थानीय बच्चों का पुरस्कार ~
________समूह नृत्य _______
💃🏻💃🏻💃🏻
प्रथम पुरस्कार द्वितीय तृतीय
👇🏻 👇🏻👇🏻 👇🏻👇🏻👇🏻
3500₹ 2500₹ 1500₹
__________________________________________
💃🏻💃🏻
_________युगल नृत्य__________
प्रथम पुरस्कार द्वितीय तृतीय
👇🏻 👇🏻👇🏻 👇🏻👇🏻👇🏻
2000₹ 1500₹ 1000₹
__________________________________________
💃🏻
_________एकल नृत्य__________
प्रथम पुरस्कार द्वितीय तृतीय
👇🏻 👇🏻👇🏻 👇🏻👇🏻👇🏻
1000₹ 700₹ 500₹
__________________________________________
👇🏻👇🏻👇🏻
नियम व शर्ते :-
1) स्थानीय प्रतिभागी भी प्रोफेशनल स्तर पर भाग ले सकते है, उसके लिए 100 रु. प्रवेश शुल्क जमा करना होगा ।
2) धार्मिक एवं देशभक्ति गीतों पर ही नृत्य की प्रस्तुति होगी। फिल्मों के गीत भी मान्य है पर वो गीत धार्मिक हो,या देश भक्ति से प्रेरित हो।
3) प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 100/- होगी। स्थानीय बच्चे के श्रेणी में कोई शुल्क नहीं लगेगा ।
4) प्रतिभागी अपना प्रवेश पंजीयन दिनांक 25.08.2024 तक करा लेवें ।
5) प्रस्तुति दौरान किसी प्रकार चोटिल होने की स्थिति में आयोजकों की कोई जवाबदेही नहीं होगी ।
6) कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मामलों में निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगी ।
7) स्थानीय प्रत्येक प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा ।
आयोजक-
श्री राजीव लोचन मंदिर ट्रस्ट कमेटी, राजिम
संपर्क- 9826889714, 9826115386
0 Comments