Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अभनपुर से गोबरा नवापारा रास्ता हुआ बंद // gobra nawapara se abhanpur highway hua band // नेशनल हाइवे Nh-130c ||रेलवे लाइन||

अभनपुर से राजिम NH -130C
स्थित Gobra Nawapra रास्ता मे आना जाना बंद।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे raipur के उप मुख्य अभियंता द्वारा जारी पत्र के माध्यम से कहा गया है ,

 अभनपुर मार्ग से (राजिम) गोबरा नवापारा मार्ग मे रेलवे के द्वारा sampaar फाटक बनाया जायेगा जिसके कारण 24 अगस्त से 26 अगस्त तक नवापारा से अभनपुर मार्ग से आवागमन बाधित रहेगा। 
इस मार्ग मे आवागमन शनिवार 24 अगस्त प्रातः 10 बजे से 26 अगस्त प्रातः 10 बजे ता बाधित रहेगा। 

बता दे कि आवागमन बाधित होने का मुख्य कारण यह है कि Raipur से Rajim मार्ग मे नैरो गेज से ब्राड गेज रेल लाइन के निर्माण कार्य चल रहा है। 

जहाँ Rajim से बड़ी रेल लाइन Abhanpur होते हुए केंद्री और Raipur जायेगा। इसके लिए ब्रॉड गेज कार्य me अंडर ब्रिज,ओवर ब्रिज,सम्पार फाटक बनाने का काम किया जा रहा है।

इसमें Nawapara शहर के नेशनल हाइवे NH-130C जो वार्ड नंबर 2 से हो कर  चलेगी जिसके लिए ही यहाँ पर समपार फाटक  बनाया जायेगा। 
इसके लिए 2 दिनों तक इस रास्ते से चलने वाले सभी वाहन वालों को बहुत परेशानी का सामना करना होगा, रास्ता बदलने से यातायात व्यवस्था बिगड़ सकता है। कई वाहन वाले new raipur से होते हुए जा सकते है वही आस पास के गांव वालों को nawapara बस्ती से ही जाना होगा। 

इस आवागमन के कारण शहर मे वाहनों की भीड़ भाड़ होने से दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहेगा

Post a Comment

0 Comments