Hot Posts

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ मे भी रेप का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। chhattisgharh me rape ka mamla tham nhi raha. रायगढ़ के बाद कांकेर मे raigad ke bad kanker me...

रायगढ़ के बाद अब कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर मे दुष्कर्म ........ 

 रायगढ़ के बाद अब कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर से एक गांव की घटना सामने आया है जहाँ नाबालिग से दो लोगो ने दुष्कर्म किया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर से गांव के दुकान मे समान लेने गई नाबालिग लड़की को अकेली देख जबरदस्ती करते हुए दुकान मे ही बंधक बनाकर, दुकान अंदर दुष्कर्म किया गया। इधर पीड़ित बच्ची के रात भर घर वापस नहीं आने से परिवार वाले काफ़ी परेशान थे। 
पीड़ित बच्ची जब सुबह घर पहुंची तो अपने साथ हुई सारी बाते अपने परिवार वालों को बताई।


फिर  परिवार वालो द्वारा तुरंत भानुप्रतापपुर पुलिस थाना पहुंच कर रिपोर्ट लिखवाया गया। 


प्राप्त जनकारि के अनुसार इस घटना के 2 आरोपी विनोद कुमार नरेटी (पिता स्व: रघुवीर नरेटी) उम्र 26 साल गांव दुवा तथा परस राम कोमरा (पिता देवजा राम कोरमा) उम्र 45 साल गांव विनायकपुर है।

मामला जैसे ही पुलिस थाना पहुंचा तो दोनों आरोपी गांव छोड़ भाग गए जिसे पुलिस द्वारा पकड़ कर न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया।


सरकार ऐसी घटना को रोकने के लिए कड़ा क़ानून बना रही है फिर भी महिलाओ के साथ कही ना कही ऐसी घटना हर रोज हो रही है।

देश मे कड़ा क़ानून व्यस्था होने के बाद भी महिलाओ के साथ दुष्कर्म और अत्याचार के मामले कम नहीं हो रहा है।

Post a Comment

0 Comments