महिला को उसके ही परिचित के लडके ने दबाव पूर्वक जबरदस्ती करते हुए, महिला को तालाब की ओर ले जाया गया, जहा पर पहले से लडके के और भी साथी मौजूद थे। फिर उन सभी लोगो ने महिला के साथ गैंगरेप किया।
जानकारी के अनुसार इस घटना को अंजाम देने में 10 से भी अधिक लोग शामिल थे। सभी आरोपियों के द्वारा महिला से बारी बारी करके करीब पांच घंटे तक दुष्कर्म किया गया, जिसके बाद सभी आरोपी महिला को छोड़ कर वहाँ से भाग गए।
इसके बाद महिला बुरी हालत मे किसी तरह अपने घर आई। तब पीड़ित महिला ने घटना को घर वालों को बताई, तत पश्चात पुसैरा थाना मे जा कर रिपोर्ट लिखवाई गई ।
उसके बाद तत्परता से पुसैरा थाना से अलग अलग टीम तैयार कर,आरोपियों की तलाश कर धरपकड़ शुरू कर दी गई। जिसमें अभी तक पुलिस ने कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के कुछ युवकों को पकड़ने की बात कही है।
और बाकि अन्य आरोपियों को पकडने के लिये पुलिस की टीम लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी नशे मे डूबे हुए थे और पीड़ित महिला को अकेला देख सभी लोगो ने घटना को अंजाम दिया।
इस संबंध मे पुलिस अधिक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस लगातार कार्रवाई में लगी है। लोगो से पूछताछ,आरोपीयों की पहचान और चिन्हित लोगो को हिरासत मे लेकर लगातार पूछताछ कर जल्द ही मामले का खुलाशा किया जायेगा।
0 Comments