Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्कूल जा रहे बच्चों का खतरनाक रोड एक्सीडेंट एक युवक की गईं जान.. नवापारा क्षेत्र.. // Nawapara kshetra me road Accident

स्कूल जा रहे बच्चो को हाइवा ने मारी टककर 

मुरुम से भरी लोड हाइवा ने मोटर सायकल से स्कूल जा रहे दो स्कूलीय बच्चों को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोर से था की, एक लड़के की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। और दूसरे लड़के को भी काफ़ी गंभीर चोटे लगी है जिसे तत्काल अभनपुर हॉस्पिटल ले जाया गया। जिसका इलाज किया जा रहा है और बताया गया है की बच्चे की हालत गंभीर है।


जानकारी के अनुसार ग्राम उगेतरा निवासी धीरज सेन पिता दीपक सेन और रुपेश साहू पिता कृष्णा साहू दोनों ग्राम तोरला के हाई school में पढ़ते थे, 

जो की दोनों मोटर सायकल से school के लिए जा रहे थे, तभी नवागांव के पास तेज गति से आ रहे मुरुम से भरा हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया।

जिससे रुपेश साहू का घटना स्थल पर ही मौत हो गया । और धीरज सेन की हालत गंभीर है , जिसको इलाज के लिए अभनपुर भेजा गया।


 गुस्साए गांव वालों ने हाइवा में लगाया आग..



गुस्सा में ग्रामीणों ने तुरंत हाइवा को आग के हवाले कर दिया, स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के सभी थानो से,थाना टीम और फायरब्रिगेड को बुलाया गया।  भारी दल बल तैनात किया गया, तब फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाया ।

Post a Comment

0 Comments