छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का आतंक जारी...... नक्सली
Bijapur Naxali Ghatna
नक्सलियों ने चार दिनों मे तीन ग्रामीणों की बेरहमी से की हत्या।
पिछले कुछ दिनों से नक्सली बीजापुर इलाके मे सक्रिय है और अपनी दहशत फैलाने की कोशिश मे ग्रामीणों की हत्या को अंजाम दे रहे है।
नक्सली अपनी दहशत फैलाने के लिए अभी मुखबिरी के शक मे बीजापुर मे पदस्थ एक पुलिस जवान के भाई कारम सुदरू को धारदार हथियार से मार कर दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक पटेल पारा तिमेनार मे रहता था, यह घटना मीरतूर थाना क्षेत्र के ग्राम तिमेनार का है।
इसी तरह नक्सलियों ने मुखबिरी के शक मे गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार मे एक ग्रामीण को बेरहमी से मार दिया, जिसका नाम लांचा पुनेम था।
वही जंगला थाना क्षेत्र के जैगुर निवासी सितू मंडावी को जनअदालत लगाकर मुखबिरी के आरोप मे मौत के घाट उतार दिया।
नक्सली इस तरह ग्रामीणों की निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देकर इलाके मे अपनी दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है।
0 Comments