भाई को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाया......
छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया
पाटन क्षेत्र के उतई थाना के ग्राम मर्रा से खबर सामने आई है जहाँ पर दो भाइयों के मध्य काफ़ी दिनों से परिवारिक लड़ाई झगड़ा चल रहा था, इसी बीच मंगलवार की रात मे ग्राम मर्रा निवासी योगेश यादव (उम्र 27 वर्ष) ने अपने बड़े भाई हेमंत यादव (उम्र 35 वर्ष) के ऊपर petrol छिड़क कर आग लगा दिया।
घटना के बाद परिवार वाले हेमंत यादव को इलाज के लिए durg जिला अस्पताल ले गए, जहाँ पर डॉक्टरों ने हेमंत यादव की हालत काफ़ी नाजुक होने के कारण हेमंत को जिला अस्पताल रायपुर रेफर किया। Raipur मे इलाज के दौरान बुधवार को हेमंत यादव ने दम तोड़ दिया।
वही इस घटना मे पुलिस मर्डर का केस दर्ज कर जाँच मे लगी है, और आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
0 Comments