Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस सतनामी समाज के भावनाओं को लगातार चोट पहुंचा रही है.......

कांग्रेस सतनामी समाज के भावनाओं को निरंतर चोट पहुंचा रही है ~ आरंग विधायक गुरू खुशवंत साहेब जी 

    

  
लेकिन यहां पर कांग्रेस जिस प्रकार से गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर देवेंद्र यादव का साथ दे रही है  उससे साफ समझ आ रहा  है, कि यह कांग्रेस की मजबूरी है l ऐसा लगता है कि और भी कुछ लोग इस मामले में शामिल है।

कांग्रेस ऐसे व्यक्ति का साथ दे रही है, जिस पर Satnami Samaj के भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप है।

कांग्रेस Satnami Samaj के इस न्याय की लड़ाई मे बाधा बन रही है जो बहुत ही शर्मनाक काम है।

बलौदाबजार हिंसक आंदोलन मामले मे गिरफ्तार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन और विधायक देवेंद्र यादव का समर्थन करने पर गुरु खुशवंत साहेब ने कांग्रेस पर निशाना  साधा है।

गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि बलौदाबाजार मामले मे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ़्तारी से पुरे कांग्रेस पार्टी के पुरे षड्यंत्र का उजागर हो जायेगा,जिसके कारण कांग्रेस राज्य के जनता को भटकाने की नाकाम कोशिश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments