Hot Posts

6/recent/ticker-posts

40 दिनों से थे लापता फिर मिला गोबरा जंगल में मिला दो (शव) कंकाल । ग्रामीणों में मचा हड़कंप जानिए मामला

पेड़ पर लटका मिला गोबरा के जंगल में दो लोगो का कंकाल 


जानकारी के अनुसार मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोनारी तुहामेटा के लक्ष्मण मरकाम उम्र 21 साल और वही भूमिका नागेश उम्र 20 साल निवासी ग्राम राजपुर जाडापदर। ये दोनो व्यक्ति भूमिका नागेश और लक्ष्मण मरकाम लापता हो गये थे, दोनों के परिजनों द्वारा ढूंढने पर भी ना मिलने के कारण दोनों के परिवार वालों के द्वारा मैनपुर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था । 
20 अगस्त को ग्रामीणों द्वारा सुचना प्राप्त हुआ की मैनपुर से 7 किमी. दूर गोबरा के पहाड़ी जंगल में दो लोगो की लाश कंकाल रूप में पड़ा हुआ देखा गया है, इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा मैनपुर थाना को दिया गया। 


     मैनपुर थाना स्टाफ मौके पर पहुंची तो देखा गया कि दोनों लड़का,लड़की एक ही पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या किए है। लाश को काफ़ी दिन होने के कारण मृत शरीर कंकाल में बदल गया था। 

घटना वाले जगह पर सिर्फ कंकाल,आधार कार्ड,बैग, कपड़ा पाया गया। परिवार वालों के द्वारा पहचान भूमिका नागेश के रूप में किया और दूसरा लक्ष्मण मरकाम के रूप में शव का पहचान किया गया।



  Raipur फॉरेनसीक team bhi घटना वाले जगह पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस के द्वारा भी मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments