Hot Posts

6/recent/ticker-posts

3 लोगों ने मिलकर ली बुजुर्ग की जान / 2 गिरफ्तार एक फरार जाने पूरा मामला... teen Logon Ne ki Bujurg ki hatya #Murder

पुराने पैसे के लेन देन को लेकर 3 लोगो ने की बुजुर्ग से मार पीट हुआ मौत। 

ग्राम कुकुरदी (जिला बलौदाबाजार) निवासी चंद्रमुखी उम्र 31 साल ने थाना सीटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया है की रविवार 25 अगस्त रात को गांव के चौक पर उसके पिता कन्हैया लाल समाज के लोगों के साथ बालक दास के जन्म उत्सव मनाने के लिए बैठक कर चर्चा कर थे। 
तभी बैठक के बीच में भोला राम, साहिल और उसका एक साथी, तीनों लोगों के द्वारा मेरे पिता कन्हैया लाल को पुराने लेन देन के नाम से गाली गलौच करते हुए मारना पीटना चालू कर दिया। जिसके कारण कन्हैया लाल बेहोश हो कर गिर पड़ा, जिसे इलाज के लिए तुरंत Chanda Devi Hospital बलौदाबजार लाया गया उसके बाद में Shree Ram Hospital बलौदाबजार ले कर गए। जहाँ पहुंचने पर Doctor ने कन्हैया लाल को मृत घोषित कर दिया।

थाना सीटी कोतवाली Police के द्वारा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(3)(5) पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर तत्काल कार्रवाई में 65 साल के बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी भोला 22साल, साहिल 18 साल 7 माह  निवासी ग्राम कुकुरदी व कुकुरदी थाना सीटी कोतवाली दोनों को पकड़कर पूछताछ किया गया जिसमें दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। और एक आरोपी अभी भी फरार है जिसे पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments