Nawapara rajim pool me Accident नवापारा राजिम पुल मे एक्सीडेंट......
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार रात 8:30 बजे के करीब Rajim से Nawapara की ओर जा रही तेज रफ़्तार कार ने Bike और Scooty को जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे bike और scooty सवार दो युवकों कों बहुत ही गंभीर चोटे लगी है। घटना को देखते ही राजिम नवापारा को जोड़ने वाली पुल में काफ़ी भीड़ जमा हो गई, यह घटना नवापारा थाना क्षेत्र का है।
घटना की सुचना मिलते ही गोबरा नवापारा थाना और राजिम थाना के पुलिस द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंच कर घायल युवकों को इलाज के लिए Rajim स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। Rajim स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार के बाद घायल दोनों युवकों को higher centre रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार bike सवार विजय साहू उम्र 30 वर्ष और scooty सवार विष्णु कुर्रे उम्र 30 वर्ष दोनों राजिम के ही रहने वाले है
जो की nawapara से rajim की तरफ आ रहे थे, और वही स्वीप्ट कार rajim से nawapara की ओर जा रहा था, तभी नवापारा-राजिम को जोड़ने वाली पुल पर यह घटना हो गई।
0 Comments